रिपोर्ट:रुखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के एवं रामराज थाना प्रभारी सुनील कसाना के नेतृत्व में थाना रामराज पुलिस ने वादी सूशील निवासी ग्राम देवल थाना रामराज, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना रामराज पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया। कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी के मकान के पीछे की दीवार तोड़कर घर में रखे जेवर व रूपये आदि चोरी करने की घटना को अंजाम दिया। गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रामराज पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कारवाई करनी शुरू कर दी। थाना रामराज पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित टीम मे एस आई दिनेश कुमार व हैड कास्टेबल हेमराज व सुशील कुमार आदि। को आज मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 चोर अभियुक्त आलमपुर नहर पुल के पास खड़े हुए है।थाना रामराज पुलिस टीम नहर पर पंहुची तो चोर पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस ने काबिंग कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये। पीली, सफेद धातु के आभूषण व 20,300 रूपये बरामद किये गये।थाना रामराज पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र जनेश्वर निवासी नई बस्ती देवल थाना रामराज,व कपिल पुत्र सद्दे निवासी ग्राम देवल थाना रामराज, मुजफ्फरनगर बताया।