मितौली, खीरी में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर आज एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन मितौली के अध्यक्ष रामखेलावन मौर्य ने की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र सिंह ने नशे से दूर रहने के महत्वपूर्ण तरीके बताए। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति को नष्ट करता है, बल्कि उसका परिवार भी कठिनाइयों का सामना करता है।
गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने नशा न करने और दूसरों को भी नशे से दूर रखने की शपथ ली। कार्यक्रम में अमित गुप्ता, राम लोटन सोनी, नरेंद्र राठौर, अभिनव जयसवाल,डा.फैजान शेख (राजा), मोहम्मद हनीफ, दिनेश कुमार मौर्य, कुलदीप राठौर, सुरेश कुमार पाल और मोहम्मद सलीम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।