
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी पुवायाँ एवं क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु व थाना सदर बाजार पुलिस के साथ मुख्य बाज़ारों, संवेदनशील स्थलों एवं धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया तथा आमजन से संवाद कर सुरक्षा एवं सौहार्द का संदेश दिया।
पैदल गश्त के माध्यम से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और जनता में विश्वास को और अधिक मज़बूती देने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों से त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु सहयोग की अपील भी की।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मुख्य मार्गों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों का निरीक्षण किया और वहां सुरक्षा उपायों की स्थिति का जायजा लिया ताकि नागरिकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके और वे शांति से त्यौहार मना सकें ।
पुलिस अधीक्षक महोदय