
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर हैदरी दल 25 बरेली नाम का ग्रुप चला रहा था. इस ग्रुप के जरिए वह धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्ट डाल रहा था. इतना ही नहीं, आरोपी पर एक मदरसे के छात्र के साथ कई महीनों तक कुकर्म करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी गंभीर आरोप है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है, जिसमें 40 आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं