बरेली के इज्जतनगर में शनिवार (21 जून 2025) को कोचिंग से लौट रही नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने वाले मुसब्बिर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। यह घटना गाँधीपुरम फेस टू की गद्दे वाली गली में हुई, जब बाइक सवार मुसब्बिर ने छात्रा पर अश्लील टिप्पणी की और छेड़छाड़ करते हुए उसकी छाती दबाकर भाग गया। ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा ने घर पहुँचकर परिजनों को बताया, जिन्होंने इज्जतनगर थाने में शिकायत दर्ज की। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर पुलिस और एसओजी की तीन टीमों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने 36 घंटे के भीतर मठ कमल नयनपुर के रहने वाले दूधिया मुसब्बिर की पहचान आरोपित के तौर पर हुई।

रविवार (22 जून 2025) को पुलिस ने उसे कर्मचारिनगर के पास घेर लिया। मुसब्बिर ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे दबोच लिया।
उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। यह कार्रवाई महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया का उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image