संवाददाता मुनेश कुमार सहसवान बदायूं/
सहसबान- भूमाफियाओं के आतंक से सहमे परिजनों ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर की शिकायत ।
पीड़ित ने वीरेंद्र, पुत्र हरलाल निवासी ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली पर लगाए अवैध कब्जा करने के गंभीर आरोप ।
जेसीबी की मदद से भू माफियाओं द्वारा निर्माण तोड़ने को लेकर पीड़ित के विरोध करने पर गाली गलौज कर जमकर की गई मारपीट पीड़ित की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पीआरबी 112 पुलिस।
बता दें। नियाज मोहम्मद पुत्र जान मोहम्मद निवासी मोहल्ला सैफुल्लागंज का आरोप है, कि मेरा एक प्लॉट ग्राम फतनपुर टप्पा हवेली में खाली पड़ा हुआ था जिस पर रविवार की शाम वीरेंद्र, पुत्र हरलाल निवासी ग्राम फतेहपुर टप्पा ने अपने कुछ अज्ञात लोगों के साथ जेसीबी मशीन से प्लांट की हो रही चार दीवारी को तोड़ दिया जिसका विरोध करने पर दबंगों ने गाली गलौज कर मारपीट करने लगे जिसकी सूचना पीड़ितों ने पी आरबी 112 को दी मौके पर पहुंची पी आरबी को देख वह लोग वहां से फरार हो गए ।पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे सहसवान नगर में भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद है, कि वह अपनी आर्थिक साठ गांठ कर जमीनों पर कब्जा करने में पीछे नहीं है ऐसे सहसवान नगर में कई मामले देखने को मिले हैं जहां भू माफियाओं द्वारा आर्थिक साठ गांठ कर अवैध कब्जे कर लिए जाते हैं।


