भारतीय दलित पैंथर संगठन के कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय संयोजक मनोज कुमार भारती ने फीता काटकर किया। और संगठन विस्तार को लेकर हुई चर्चा ब्यूरो रिपोर्ट पंकज कुमार लखीमपुर/पसगवां।भारतीय दलित पैंथर संगठन का जिला कार्यालय रविवार को पसगवां गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के सामने विधिवत रूप से उद्घाटित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय संयोजक मनोज कुमार भारती की अगुवाई में संपन्न हुआ।इस मौके पर मनोज भारती ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दलित, वंचित और पिछड़े वर्गों को संगठित होकर अपने अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़नी होगी। उन्होंने सभी सदस्यों से आह्वान किया कि सामाजिक न्याय और समता के उद्देश्य से भारतीय दलित पैंथर संगठन की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाया जाए।कार्यक्रम में मंडल प्रभारी लखनऊ मनोज कुमार भारती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ गौतम , जिला उपाध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार गौतम , जिला महासचिव शिवम् कनौजिया उपस्थित रहे।इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए अनेक पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें सौरभ सूर्यवंशी को मोहम्मदी तहसील अध्यक्ष, कुलदीप जाटव को ब्लॉक अध्यक्ष, रूपेंद्र गौतम को ब्लॉक उपाध्यक्ष और रितेश राज सील को ब्लॉक सचिव नियुक्त किया गया।कार्यक्रम में प्रिया गौतम, ओमकार गौतम, वीरेंद्र गौतम, अमित गौतम, सुनील गौतम, संतोष गौतम, राकेश गौतम, मुकेश गौतम, रामरूप गौतम, सुरेन्द्र गौतम, सत्या आत्मा गौतम, जगदीश कुमार गौतम, आत्माराम गौतम समेत अनेक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने संगठन की एकता और मजबूती के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया।

