Attend input desk लोकेशन-सिद्धार्थनगर यूपीएंकर-सिद्धार्थनगर आप नेता इंजीनियर इमरान लतीफ ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।डुमरियागंज सहित प्रदेश के दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस,इमरान लतीफ ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों से साथ साठगांठ कर सरकारी विद्यालय को सरकार कर रही बंद।गरीब बच्चों के भविष्य को सरकार कर रही खराब।बच्चों को पढ़ाई के लिए करना पड़ेगा दूर तक सफर,।लाखों शिक्षकों की भर्ती करने से सरकार बच रही है।डुमरियागंज विधानसभा के बदलिया में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल फागु शाह बाबा की मजार पर हो रहा राजनीति।प्रशासन द्वारा मजार को किया गया है बंद।डुमरियागंज के स्थानीय नेताओं पर लगाया है सामाजिक एकता को खराब करने का आरोप।पूर्वांचल प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष है आप नेता इंजीनियर इमरान लतीफ।सिद्धार्थनगर से हमारे संवाददाता सूरज गुप्ता की रिपोर्ट बाईट 1 इंजीनियर इमरान लतीफ आप नेता बाईट 2 इंजीनियर इमरान लतीफ आप नेता

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image