*कागजों में दबाईं छिड़काव,सेनीटाइजर, फोगिंग,साफ सफाई आदि के नाम पर निकाला जा रहा पैसा, जमीन पर गायब*खुटार शाहजहांपुर। एक तरफ जिले के तेज तर्रार , अधिकारी डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह, एडीएम अरविंद कुमार सरकार की मंशानुरूप भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लगातार अधिकारियों के साथ बैठक आदि कर प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की जा रही है। बीते दिन पूर्व जिला अधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एडीएम अरविंद कुमार बाइक पर सवार होकर बिना किसी सूचना के सफाई व्यवस्था का जायजा लेने विकास खंड तिलहर, तथा ददरौल की ग्राम पंचायतों में पहुंच गए जहां पर कागजों में सफाई व्यवस्था सब ठीक ठाक चल रही थी लेकिन मौके पर उन्हें कुछ और देखने को मिला जिसपर उन्होंने कार्रवाई करते हुए छः सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया है। और वेतन वसूली के निर्देश दें दिए हैं।ऐसे ही मामले विकास खंड खुटार की कुछ ग्राम पंचायतें,नवदिया दरोद्रह ,नवदिया ओरीलाल, रुजहां कला, नवदिया नवाजपुर,जादौपुर, सहित कई अन्य ग्राम पंचायतों में साफ सफाई,सेनीटाइजर , फोगिंग आदि के नाम पर हजारों रुपए निकाले जा रहे हैं। लेकिन धरातल पर ग्रामीणों से जानकारी लेने पर हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है।जिसको लेकर ग्रामीण उच्च अधिकारियों से एक नजर विकास खंड की ग्राम पंचायतों पर भी डालने को कह रहे हैं। बिना किसी सूचना के ज़िले के तेज तर्रार अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायतों का जायजा लेने पर कई ग्राम विकास अधिकारीयों सहित ग्राम प्रधानों पर कार्रवाई होने का अंदेशा भी लगाया जा रहा है।रिपोर्टर विपिन singh जिला ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
