ब्रेकिंग न्यूज बदायूँ रिपोर्टरप्रदीप पाण्डेय संदिग्ध परिस्थितियों में राजमिस्त्री की मौत ।गांव के समीप गहरी खाई में राजमिस्त्री का मिला शव।बदन सिंह पुत्र रामपाल उम्र 40 वर्ष ग्राम गलौथी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत परिजनों में मचा कोहराम।परिजनों ने लगाया गनगोला प्रधान पर शराब पिलाने का लगाया आरोप ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गलौथी के समीप हुआ ये हादसा।वाईट- मृतक की पत्नी बिंदो देवीवाईट- मृतक का भाई अवनीश




