*बिजली का जर्जर तार गिरने से पालतू कुत्ते की मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने, बड़ा हादसा टला,**रिपोर्ट आकाश मिश्र**बहुआयामी समाचार**UP3105872262701AKM24071993**24OCT2024LMP001784**मितौली खीरी, 30 जून 2024:* विगत रात बिजली विभाग की बङी लापरवाही के चलते एक जर्जर तार गिरने से एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई। आपको बताते चलें कि लखीमपुर खीरी जिले की मितौली तहसील के मितौली पावर हाउस के रामनगर फीडर के अंतर्गत ग्राम दानपुर में रात 10 बजे के करीब बिजली का एक तार टूट कर गिर गया। जिसके कर्रेंट की चपेट में आकर एक कुत्ते की जान चली गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पावर हाउस को देना चाहा लेकिन पावर हाउस का मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ आता रहा। पावर हाउस का मोबाईल नंबर कई दिनों से स्वीच ऑफ बता रहा। इतना ही नहीं लगभग सभी गाँवों की जर्जर लाइन बदली जा चुकी हैं लेकिन दानपुर गाँव में अभी भी जर्जर तार झूल रहे हैं तथा कटिया भी खूब डाली जा रही हैं। बरसात के मौसम के चलते कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
