हरदोई। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक व जन सुनवाई की।यहां घरेलू हिंसा के 14, राजस्व के दो, मारपीट के चार व सात अन्य मामले आए। इनमें से छह मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
अध्यक्ष ने गांधी भवन में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके साथ ही अन्न प्राशन, गोद भराई की। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मुख्य सेविका को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।अध्यक्ष ने विभागीय योजनाओं एवं महिला उत्पीड़न के निराकरण के संबंध में महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता, एडीएम वंदना त्रिवेदी, एएसपी अनिल कुमार, सीओ सदर समेत अन्य रहे।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला