संतकबीरनगर। 2 जून 2025 पर्व मोहर्रम व सावन/काँवड़ के दृष्टिगत आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाने हेतु जिलाधिकारी आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बुधवार की देर रात खलीलाबाद के मगहर में पैदल गश्त किया। इस दौरान भारी फोर्स मौजूद रही। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस चौकी से लेकर निर्वाण स्थली तक पैदल गश्त किया। भारी फोर्स व गाड़ियों के लम्बे काफिले से बज रहे सायरन लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने शेरपुर चौराहा, सूती मिल चौराहा, काज़ीपुर, जामा मस्जिद, आर्य समाज मंदिर आदि स्थानों पर पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान आम नागरिक से सीधा संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा आमजनमानस से अपील की गयी घरों में अच्छी एवं उच्च गुणवत्ता के सीसीटवी कैमरा लगाए जिससे की किसी भी अप्रिय घटना न घटित होने पाये। इसदौरान एडीएम जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, एसडीएम खलीलाबाद अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह, खलीलाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय, पुलिस चौकी प्रभारी मगहर मनीष जायसवाल, प्रदीप सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दुर्गेश पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।राहुल राय ब्यूरो चीफ संत कबीर नगर

