आज तिलहर विधानसभा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य आयोजन में 97 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक सौहार्द्र का अनुपम उदाहरण देखने को मिला। इस कार्यक्रम में 83 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लिए, जबकि 14 मुस्लिम जोड़ों का निकाह परंपरागत विधि से सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्रीमती सलोना कुशवाह जी, राज्यसभा सांसद श्री मिथिलेश कुमार कठेरिया जी, एमएलसी श्री सुधीर गुप्ता जी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री केसी मिश्रा जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री श्याम नारायण मिश्रा जी, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह जी तथा मैं स्वयं कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने का सौभाग्य प्राप्त किया।यह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए एक सहारा है, बल्कि सामाजिक एकता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार की एक सशक्त पहल भी है। आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया था और सभी जोड़ों को शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता, उपहार सामग्री व प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।मैं नवविवाहित सभी जोड़ों के सुखद और समृद्ध भविष्य की कामना करता हूँ। यह योजना समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक प्रेरणास्रोत बन रही है।reporter Maharaj Singh Shahjahanpur



