रिपोर्टर- मोहम्मद असलम

एंकर-यूपी के लखीमपुर खीरी में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस की गश्त पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। ताज़ा मामला फरधान थाना क्षेत्र के घोसियाना गांव का है, जहां चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।फरधान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवकली के मजरा घोसियाना में बीती रात दो अज्ञात चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाया। चोरों ने एक घर में नकब लगाकर और दूसरे घर में पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुसपैठ की और लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।पीड़ितों का कहना है कि सोने-चांदी के गहने बेटियों की शादी के लिए बनाए गए थे, जिन्हें अब चोर ले उड़े हैं। एक महिला पीड़िता ने बताया कि उनकी दो बेटियों की शादी इसी साल होनी थी, लेकिन अब सब कुछ लुट गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस गश्त समय से होती, तो शायद चोरों को पकड़ा जा सकता था। लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।बाइट-आइशा,पीड़िताबाइट-नजीर,पीड़ितबाइट-आफताब,पीड़ित

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image