बदायूँ : उ0प्र0 शासन द्वारा औद्योगिक निवेशकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तृतीय ग्राण्उड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें 03 करोड़ से अधिक निवेश परियोजनाओं का उद्घाटन एवं सम्मान समारोह मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा लाइव टेलीकास्टिंग के माध्यम से इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में किया गया तथा 03 करोड़ से कम निवेश की इकाईयों का उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में जनपद में एनआईसी में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने जिलाधिकारी दीपा रंजन, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र की जैस्मिन की मौजूदगी में की।

फैन्ड्स चिलिंग सेन्टर, ग्राम सतेती बिल्सी के तुषार कांत जिंदल, मै0 आराध्या मसाले औद्योगिक संस्थान के डॉ0 के0 पी0 सिंह, मै0 एस0के0 इण्डस्ट्री औद्योगिक संस्थान के कमल रस्तोगी, मै0 गन्तव्य एग्रीटेक प्राईवेट लि0 के ज्ञानेश मिश्रा, मै0 आर0एम0एंडटी0 एम0 स्टील इंडस्ट्रीज़ प्रा0 लि0 के देवेन्द्र कुमार मिनोचा, मै0 दशमेश एग्रो0 इण्ड0, औद्योगिक संस्थान, मै0 प्रकाश कैमिकल्स के प्रकाश चन्द्र गुप्ता सहित जनपद के उद्यमियों को पुरस्कार एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

नगर विधायक द्वारा उद्यमियों का उत्साह वर्धन किया गया तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गयी। जनपद में औद्योगिक माहौल सुधर रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार मिल रहा है। इस क्रम में विशेष प्रयास हो रहे हैं। डीएम ने उद्योगियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उद्यमियों को आश्वासन दिया कि वह नये उद्यमियों को प्रेरित कर नई इकाईयों की स्थापना कराये ताकि जनपद का और अधिक विकास हो सके तथा लोगों का रोजगार मिल सके।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *