सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड के परिणाम को लेकर कुछ अफवाहें फैलायी जा रही है कि 6 जून को नतीजे आएंगे,तो हम आपको बता दें कि ये अफ़वाह है और इन पर छात्र छात्राएं ध्यान न दें।
धर्मेन्द्र कसौधन(बहुआयामी ब्यूरो):उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परिणाम अब किसी भी वक्त जारी किए जा सकते हैं। कॉपियों का मूल्यांकन 20 मई से पहले ही पूरा हो चुका है। अब रिजल्ट का ही इंतजार है।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम अब किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 20 मई से पहले ही पूरा हो चुका है। वहीं 12वीं में प्रैक्टिकल के लिए शेष रह गए छात्रों के लिए तीसरे चरण के प्रैक्टिकल मई अंत तक पूरे हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) के रिजल्ट इस सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, परिणाम जून के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इस सप्ताह यूपी बोर्ड की ओर परीक्षा परिणाम जारी की तिथि का ऐलान किया जा सकता है।
आपको बता दें कि प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर 10वीं-12वीं की सवा दो करोड़ से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक भी रिजल्ट में जोड़े जाने थे। यूपी बोर्ड का रिजल्ट तैयार करने करने में करीब एक सप्ताह का समय लगने की संभावना थी। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 52 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यूपी बोर्ड के नतीजे आपको upmsp.edu.in के साथ लाइव हिंदुस्तान पर भी देखने को मिलेंगे। इसके लिए आपको इस पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, यहां आप नतीजे चेक कर सकेंगे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद नतीजे जारी होने पर आप इसी लिंक पर क्लिक कर नतीजे चेक कर सकेंगे।
UP Board Result 2022 ऐसे चेक कर सकेंगे:
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब होम पेज पर दिखाई दिए “UPMSP 10th/12th Result 2022” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
करीब 52 लाख छात्रों कराया था रजिस्ट्रेशन:
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से 12 अप्रैल 2022 तक आयोजित कराई गई थीं। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में करीब 52 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन परीक्षा में कुल 48 लाख विद्यार्थियों ने ही भाग लिया था, यानी 4 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।