कानपुरदेहात- कानपुर में 3 जून को हिंसा करने वाले संदिग्ध उपद्रवियों का पहला पोस्टर जारी किया गया है। इस पोस्टर में 40 आरोपियों के फोटो दिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक ये सभी शहर के नई सड़क इलाके में दंगा फैलाने के आरोपी हैं। पुलिस इस पोस्टर को सोशल मीडिया के जरिए वायरल कर इनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पुलिस ने कहा है कि इनकी सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। जल्द ही अन्य आरोपियों के भी इसी तरह के पोस्टर जारी किए जाएंगे। नई सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल कर हिंसा करने वालों की पहचान की गई और फिर उनका नाम-पता की जानकारी करने के लिए पोस्टर के रूप में इसे जारी किया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रकाश तिवारी ने बताया कि पोस्टर सार्वजनिक होने के एक घंटे के बाद 3 संदिग्ध की पहचान हुई है। ये फोटो हमने सीसीटीवी कैमरों के जरिए हासिल किए हैं। इंटेलिजेंस यूनिट इनकी पहचान नहीं कर पा रही थी। इसलिए, फोटो लेकर हम लोगों के बीच जा रहे हैं ताकि उनकी पहचान की जा सके। कानपुर में 3 जून को सुबह से ही बेकनगंज में असहज करने वाला सन्नाटा था। इलाके में ज्यादातर दुकानें मुस्लिम समुदाय के लोगों की थीं, जो बंद रखी गई थीं, लेकिन यतीमखाना के पास के बाजार में कुछ हिंदू दुकानदारों ने दुकान खोली थी।
रिपोर्ट:गुरदीप सिंह