भारतीय नागरिकों की मूलशपथ

1, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम कभी भी भूण हत्या लिंग व जाति धर्म में भेदभाव नहीं करेंगे।

2, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम अपने गुरुजनों अभिभावकों शिक्षकों विद्यालयों को कभी भी अपमानित नहीं करेंगे व पूर्ण सम्मान व सहयोग करते रहेंगे।

3, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम संविधान गठित करने वाली कार्यकारिणी अंबेडकर व गांधी की विचारधारा का सम्मान तथा भारत के संविधान की पूर्ण रक्षा करते रहेंगे।

4, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम पर्यावरण व समस्त जीव-जंतुओं की रक्षा करते रहेंगे।

5, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम नारी शक्ति व महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के प्रति पुरुष के अधिकार का पूर्ण सम्मान व सहयोग करते रहेंगे।

6, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम अपने धार्मिक ग्रंथों भारतीय वैज्ञानिकों व वैज्ञानिक कार्यों की कभी भी आलोचना व अपमान नहीं करेंगे।

7, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम ऐसी किसी भी तर्कविहीन कुप्रथा जो समाज को पतन की ओर ले जा रही हो मैं भागीदारी व सहयोग नहीं करेंगे।

8, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम अपने मूल अधिकारों व कर्तव्यों को सदैव स्मरण करके रखेंगे और उनका सही उचित प्रयोग करेंगे।

9, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हम शपथ समारोह में भारत के संविधान के साथ-साथ अपने माता-पिता बीवी बच्चों को सम्मिलित करते हुए शपथ लेंगे

10, हम भारतीय शपथ लेते हैं कि हमने अपनी उम्र 18 वर्ष पूर्ण कर ली है और भारत के मूल शपथ को भलीभांति पढ़ व समझकर अपने मत वोट का अवश्य ही सही प्रयोग करूंगा।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed