सहसवान : डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अमृत योग सप्ताह में आनलाइन छात्र व छात्राओं ने समान भागीदारी की । कोई किसी से कम नहीं वाली श्रृंखला में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को आनलाइन जुड़कर अपने योग व स्वस्थ रहने के लिए कसरत करते रहने व उनके चित्र व चलचित्र शेयर करने को कहा तो उत्साह के साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देखने को मिलीं। चीफ प्रॉक्टर डॉ मुकेश राघव व कार्यक्रम सह प्रभारी श्री दिव्यांश सक्सेना ने छात्रों को बताया कि शीर्षासन, बजासन, कपालभाति, प्राणायाम के करके स्वस्थ जीवन शैली अपनाये तो हमारी क्षमता बढ़ती है। साथ ही प्राणायाम भी करके सिखाये।वैभव तोमर, ज्ञानेंद्र कश्यप, विनोद यादव, प्रभात सक्सेना की उपस्थिति रही।

छात्राओं में कु० तुलसी माहेश्वरी,अंजलि सक्सेना, अर्शीन,खुश्बू,आमिर खान, गोपीचंद,इमरत अली,ब्रिजपाल, चांद मियां, निखिल, मौहम्मद अमान ,घनेन्द्र ,फारिस खान आदि की सक्रिय भागीदारी रही है।गोपीचंद व मौहम्मद अमान ने शीर्षासन, ब्रिजपाल ने पद्मासन, घनेन्द्र कश्यप ने स्वस्तिकासन, इमरत ने मत्स्यासन व सूर्य नमस्कार व चांद मियां ने बैलेंस साधकर मन एकाग्र करने संबंधी आसन दिये। छात्राओं में कु अर्शीन ने सूर्य नमस्कार मुद्रा, तुलसी ने पद्मासन,खुश्बू ने पद्मासन आदि के द्वारा योग मुद्रायें की ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *