औरैयाअटसू क्षेत्र के गांव अजुआपुर में पहुंचने के लिए गन्दगी से भरी नालियां व गांव के पानी निकलने के लिए अधूरे पड़े नाले चलते गंदा पानी सडक पर बह रहा है।समस्या से परेशान ग्रामीणों ने प्रधान पर अनदेखी किये जाने का आरोप लगाया वहीं ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मी की हीलाहवाली करने का आरोप लगाते हुए विकास खंन्ड अजीतमल में शिकायत की। अजुआपुर गांव के मुख्य मार्ग से रोजाना बूढ़े बच्चे समेत आगुन्तको को इसी कीचड़ युक्त रास्ते से निकलने की मजबूरी बनी हुयी है।लगभग ढाई तीन हजार की आबादी वाले गांव निवासी अनीश,रमेश, ओमप्रकाश,अम्रत सिंह,आदि लोगों मुख्य मार्ग पर पानी भरने की समस्या निस्तारण की मांग ग्राम प्रधान लाली देवी से करते हुए साफ सफाई कराये जाने की मांग की।वहीं ग्राम प्रधान ने सड़कों पानी भरने से परेशान होकर सफाई कर्मी ताराचन्द्र पर लगभग एक माह से सफाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए ब्लाक अजीतमल में शिकायत की, शिकायत के वावजूद समस्या जस की तस बनी हुती है। ग्रामीणों ने नालियों व सड़कों की साफ सफाई के साथ नाला बनवाये जाने की मांग की।
रिपोर्ट:रजनीश कुमार