हरदोई। बुधवार को सीडीओ आकांक्षा राना ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज भवन और कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज भवन में लग रहे निर्माण सामग्री के मसाले का सैंपल जांच के लिए भिजवाया। वहीं, केवीके में भवन मानक के अनुसार नहीं होने पर यूपीपीसीएल को नोटिस जारी किया।सीडीओ बुधवार को सहायक अभियंता डीआरडीए राजेश सिंह और लोक निर्माण विभाग के अभियंता के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों को बारीकी से देखा।यहां कॉलेज के प्रशासनिक भवन, ओपीडी ब्लॉक, जूनियर एवं सीनियर रेजीडेंट एवं नर्सेस हॉस्टल के भवनों का निर्माण देखने के बाद उन्होंने कार्यदायी संस्था के इंजीनियर्स को समय से कार्य पूरे कराने के निर्देश दिए।यहां तीन भवनों में काम चल रहा था, जबकि एक में बंद था। पता करने पर बताया गया कि इस भवन को तोड़ने की अनुमति अभी नहीं मिली है। भवन में लग रही ईंट जांच में मानक के अनुसार मिली।इसके बाद सीडीओ टीम के साथ केवीके पहुंचीं। यहां बन रहे मीटिंग हॉल का काम मानक के अनुसार नहीं मिला। सीडीओ ने बताया कि कार्य में खामियां मिलने पर कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला