थाना अछल्दा पुलिस टीम ने निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे से चोरी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ करते हुए 03 सदस्यों को गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में चोरी की सरिया, एंगल व चादर(कीमत करीब 01 लाख रूपये) बरामद करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक औऱैया श्री शिष्यपाल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अछल्दा श्री दीपक सिंह के नेतृत्व में दिनांक 23.06.2022 को अछल्दा पुलिस टीम को रात्रिगश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 03 व्यक्ति जो चोरी किये हुए लोहे की सरिया, चादर तथा एंगल को बेचने की फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो उन्हे पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी कर 03 अभियुक्तगणों को मय चोरी के माल वजन करीब 02 टन (कीमत लगभग 1,00,000रू0/-) के साथ समय करीब 03 बजे ग्राम नगला कले अन्तर्गत थाना अछल्दा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध मु0अ0सं0197/2022 धारा 379/381/401/411/413 भा.द.वि पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ का विवरण– गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम तीनों मिलकर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते है एवं पूर्व में भी हमारे द्वारा निर्माणाधीन बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे से लोहा, सरिया व लोहे की चादर आदि चोरी किया जा चुका है। जिसे हम सस्ते दामों में बेच कर अपना खर्चा व शौक पूरा करते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों को विवरण

  1. विनोद कुमार छेदालाल नगला कले, मौजा गढ़वाना थाना अछल्दा जनपद औरैया
  2. देवेन्द्र उर्फ खैरा रजपालनगला कले, मौजा गढ़वाना थाना अछल्दा जनपद औरैया
  3. रंजीत सिंह उर्फ लालू रामशंकर नगला कले, मौजा गढ़वाना थाना अछल्दा जनपद औरैया
    बरामदगी
  4. लगभग 02 टन लोहा (कीमत करीब 1,00,000 रुपये )।
    अपराधिक इतिहास अभियुक्तगण
    01.मु0अ0सं0 98 / 2022,धारा 379/381/401/411/413 भा.द.वि. थाना अछल्दा जनपद औरैया
    02.मु0अ0सं0125 / 2022 धारा 379/381/401/411/413 भा.द.वि. थाना अछल्दा जनपद औरैया
    03.व मु0अ0सं0197 / 2022 धारा 379/381/401/411/413 भा.द.वि. थाना अछल्दा जनपद औरैया
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना अछल्दा
  5. उ0नि0 सुधीर कुमार भारद्वाज, उ0नि0 उदय प्रकाश, का0 1040 प्रबल कुमार, का0 304 अजय कुमार, का0 1329 हर्षित कुमार, का0 962 आविद खान

रिपोर्टर रजनीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *