!हरदोई……….बैंकों से ऋण लेकर अदा न करने वाले 50 हजार कर्जदारों के खिलाफ बैंकों ने तेवर कड़क कर दिए हैं। कर्ज की वसूली के लिए बैंक धड़ाधड़ आरसी जारी कर रहे हैं।सिर्फ आर्यावर्ता ग्रामीण बैंक (एजीबी) ने चालू वित्तीय वर्ष में 6416 कर्जदारों से कर्ज की रकम वसूलने के लिए आरसी जारी की है। इन लोगों पर बैंक का करीब 75 करोड़ धनराशि बकाया है।इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया सहित विभिन्न बैंकों की ओर से बड़े पैमाने पर बकायेदारों की आरसी जारी की गई हैं। यह पैसा वसूलने के लिए राजस्वकर्मी कर्जदारों के घरों पर दस्तक देंगे।बैंकों से जुड़े लोगों ने बताया कि आरसी जारी करने के मामले में एजीबी ने तेजी पकड़ी है। इस वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा आरसी इसी बैंक ने जारी की हैं। जिले में सबसे ज्यादा शाखाएं एजीबी की हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा शाखाएं होने के साथ एजीबी का ग्राहक दायरा भी काफी बड़ा है। बैंक ऑफ इंडिया ने बकायेदारों से कर्ज की रकम जमा कराने के लिए फील्ड अफसरों को दौड़ाने के साथ ही कर्ज की रकम एक मुश्त जमा करने पर ब्याज में छूट देने की योजना चालू की है। इसके बाद भी कर्ज लौटने में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही हैं।एक बैंक अधिकारी ने बताया कि कर्जदारों से वसूूली के लिए आरसी जारी करने का कार्य लगभग सभी बैंक समय-समय पर करती रहती हैं। बढ़ते एनपीए खाते चिंता का विषय हैं।कर्ज लेने वालों को समय पर कर्ज चुकता करने के प्रति जागरूक रहना चाहिए। ऑनलाइन व्यवस्था में किसी बैंक से खाता एनपीए होने पर सिविल रिपोर्ट खराब हो जाती है और भविष्य में संबंधित व्यक्ति को किसी बैंक से ऋण नहीं मिल पाता है।

रिपोर्ट पुनीत शुक्ला ब्यूरो हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *