सहसवान : बिजली घर के ग्राम अलहदादपुर भूड़ पर बिजली विभाग के अवर अभियंता भोलेनाथ पर महावीर पुत्र बाबूराम उम्र 60 वर्ष के नाम पर ट्यूबवेल का कनेक्शन है । जिसका खाता संख्या 732102995490 पर 30168 का बकाया बिल चल रहा है । जो की सूबे के मुख्य्मंत्री के आदेशानुसार ओटीएस की रसीद कटवाने के लिए गांव गांव जाकर सूचना दी जा रहीं हैं । इसी सरकार के फरमान के अनुसार अवर अभियंता भोलेनाथ ने उक्त ग्रामिणो से बोला ओटीएस की रसीद कटवा लो जिसमें उनका बिल 30168 रुपए होने के बाद ओटीएस की रसीद नहीं कटवा रहे थे । उसी को देखते हुऐ अवर अभियंता भोलेनाथ ने लाईन विच्छेदित करने का आदेश किया तभी इसको सुनते ही महावीर पुत्र बाबूराम अपना आपा खो बैठे महावीर पुत्र बाबूराम अपने तीनों बेटों को लेकर आठ दस ग्रामीणों को बुलाकर बिजली विभाग की टीम पर हमला बोल दिया जिससे अवर अभियंता भोलेनाथ अपनी टीम को बड़ा मुश्किल से वहां से बचा कर लाए और कोतवाली सहसवान में उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की ।
जिसमें सरकारी काम में बाधा डालने व ग्रामीणों को लेकर सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए सहसवान कोतवाली इंचार्ज एसके शुक्ला को दी गई अब देखना यह है कि दबंग ग्रामीणों के हौसले कितने बुलंद नजर आ रहे हैं जो कि सरकारी विभाग के अधिकारियों को भी मारने पीटने से बाज नहीं आ रहे हैं । वहीं पर आम नागरिक कितना सुरक्षित रहेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । इस मौके पर बिजली विभाग के अवर अभियंता भोलेनाथ ललित गौतम टीजी 2संविदा लाईन मैन राकेश कुमार महेंद्र पाल मुबारक अली मुनेंद्र पाल आदि कर्मचारी मौजुद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)