बदायूँ : 01 जुलाई। प्रदेश के 25 अग्निशमन केंद्रों में अग्निशमन केंद्र जनपद के दातागंज का शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा ऑनलाइन लोकार्पण किया गया। 10 करोड़ 53 लाख की लागत से बने दातागंज अग्निशमन केन्द्र के शुभारंभ के अवसर पर आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजन किया गया तथा लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी एलसीडी के माध्यम से दिखाया गया।
इस अवसर पर आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी ने दातागंज के साथ-साथ पूरे प्रदेश में विकास कार्य किए हैं उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा हाईवे आपकी दातागंज से होकर गुजरता है। पहले जब आग लगती थी और बदायूं से गाड़ी चलकर दातागंज क्षेत्र में पहुंचती थी तब तक बहुत बड़ा नुकसान हो जाता था। दातागंज के आसपास भी कभी कोई किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है तो इस फायर ब्रिगेड से वहां भी बड़ा लाभ मिलेगा। मेरठ से लेकर प्रयागराज तक गुजरने वाली एक्सप्रेस वे इधर से गुजरेगा वहां के लोगों को काफी लाभ होगा। साथ ही क्षेत्र का भी बहुत अच्छा विकास होगा। दातागंज में अब कोई सड़क पुल ऐसा नहीं रहा है जो बनने को रह गया है। हमारे यहां कोई भी गांव या मजरा ऐसा नहीं है जहां बिजली नहीं है। हर गांव में स्कूल पंचायत घर आदि मौजूद है सभी क्षेत्र तरक्की के पथ पर हैं।

दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बड़े हर्ष का अवसर है कि सन 1952 से इस विधानसभा में कोई अग्निशमन केंद्र नहीं था। विधायक बनने के बाद मेरा ऐसे क्षेत्र में जाना हुआ जहां आग लग गई थी उसी दिन से लगने लगा कि इस क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र का होना अति आवश्यक है। इस बात को मुख्यमंत्री के सामने भी रखा की क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की आवश्यकता है और मुख्यमंत्री जी की इसके लिए मंजूरी भी मिल गई। इसके लोकार्पण के अवसर पर मैं स्वयं एवं अपने क्षेत्र की जनता की ओर से योगी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं। पहले जब आगजनी की घटना हो जाती थी और बदायूँ की ओर से गाड़ियां जब आती थी तो उन्हें काफी वक्त लग जाता था। इस बीच काफी नुकसान हो जाता था। इस अग्निशमन केंद्र के शुरू हो जाने से आगजनी की घटनाओं में कमी आएगी और यह मील का पत्थर साबित होगा। हमारी सरकार का सपना है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पहुंचे। उसको मूलभूत सुविधाएं प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराई जाएं। उत्तर प्रदेश के इतिहास में योगी जी के नेतृत्व में बहुत ही अच्छी कानून व्यवस्था चलाई जा रही है सभी को न्याय मिल रहा है सभी को सुरक्षा मिल रही है कहीं किसी की दादागिरी गुंडागर्दी नहीं चल रही है इसके लिए मैं अपने प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को भी बहुत धन्यवाद देता हूं।

डीएम ने कहा कि जब किसी की फसल बर्बाद होती है या कहीं आग लग जाती है तो जितनी जल्दी उसे राहत मिल जाए यही उसके लिए सबसे बड़ी सहायता होती है। अग्निशमन केंद्र के बन जाने से अग्नि से संबंधित दुर्घटनाओं के नुकसान में कमी आएगी और राहत भी जल्द से जल्द पहुंच सकेगी। ग्राम बार कैंप का आयोजन कर अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में बताया जाए। जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो और समय रहते दुर्घटनाओं से बच सकें। एसएसपी ने कहां कि अग्निशमन सेवा अक्सर शहरों में ही अपनी सेवाएं प्रदान करती थी गांव के लोग इससे वंचित रहे थे लेकिन अब यह सपना पूरा होने जा रहा है। एक जगह सिर्फ बिल्सी बची है बहुत जल्द वहां पर भी यह कार्य शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देशन पर सभी ब्लॉकों को इससे जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा। जिसे जनपद के सभी लोग अग्निशमन सेवा से लाभान्वित हो सके। जनपद में सुरक्षा के रूप में पहुंचने वाली 112 पुलिस सेवा ने प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।

प्रयास यही है कि एक या दो महीने में हम नंबर एक पर आ जाएं। हमारा प्रयास है कि जनपद में कोई भी महिला या बच्चा यदि आधी रात में भी किसी भी समय एक छोर से दूसरे छोर तक जाता है तो किसी की हिम्मत ना हो कि उसकी तरफ आंख उठाकर भी देख सकें। भाजपा विधायक राजीव गुप्ता ने कहा कि अग्निशमन केंद्र क्षेत्र में हो जाने से यहां के आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी, अग्नि दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान में कमी होगी। समय से राहत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कम से कम नुकसान हो पाए। इस अवसर पर सीडीओ ऋषिराज, दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा, दातागंज ब्लॉक प्रमुख विक्रम अतेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *