हरदोई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल परखा। इस दौरान कहीं सब कुछ ठीक-ठाक दिखाई दिया,तो कहीं ताले लटके हुए थे। इस अनदेखी से खफा हुईं सीडीपीओ कुमुद मिश्रा ने नाराज़ होते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।.टडियावां की सीडीपीओ कुमुद मिश्रा के अलावा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम में शामिल डा.अनुज गुप्ता और स्वास्थ्य महकमें की टीम ने टड़ियावां ब्लाॅक के आंगनबाड़ी केंद्र महमदापुर का हाल जाना। वहां केन्द्र खुले हुए थे। बच्चे भी मौजूद थे साथ ही सारे अभिलेख दुरुस्त मिले। टड़ियावां-1 का केन्द्र में ताला लगा था।कार्यकत्री आरती भी नहीं मिली।खेरवा दलौली केन्द्र का संचालन दुरुस्त नहीं पाया गया। कार्यकत्री शांती देवी के पास इस केन्द्र का अतिरिक्त कार्यभार है। सीडीपीओ ने स्पष्टीकरण तलब किया है।इसके बाद सीडीपीओ कुमुद मिश्रा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि 1जुलाई से संचारी रोगों की रोकथाम और लोगों को संचारी रोगों से जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत लोगों को संचारी रोगों से बचाव और उसके इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी। सीडीपीओ ने कहा कि इस अभियान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाओं को अपनी ज़िम्मेदारी को का सही तरीके से निभाना होगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Post Views: 238 Share this:Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to share on X (Opens in new window)Click to share on LinkedIn (Opens in new window)Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window)Click to print (Opens in new window) Post navigation जिलाधिकारी दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह ने तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुना। आधा घंटे की मूसलाधार बरसात ने ही पालिका प्रशासन की कलई खोलकर रख दी।