बिसौली : जिलाधिकारी दीपा रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह ने तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतों को सुना। डीएम ने अधीनस्थों को सभी समस्याओं के गुणवत्तापूर्वक व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। कुल 106 शिकायतों में से 38 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम दीपा रंजन ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।
मदनलाल इंटर कालेज की अतिरिक्त विषय विशेषज्ञ मिथिलेश कुमारी ने उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दो वर्ष की सेवा, नवीनीकरण के मामले को ठंडे बस्ते में डालने की शिकायत की। ग्राम चंदोई के अब्दुल हसीब ने उर्दू मीडियम प्राथमिक विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। गांव जगत पीपरी निवासी सत्यवीर ने ग्राम प्रधान के विरूद्ध वित्तीय अनियमितताओं में भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध होने के बाद भी कार्यवाही न होने का आरोप लगाया। वहीं नगर निवासी किरनलता, नवीन कुमार शर्मा, संजीव वार्ष्णेय, कृष्णगोपाल, राजीव गुप्ता, सुनीती मिश्रा ने मिनी औद्योगिक आस्थान द्वारा आवंटित भूखंड पर पालिका प्रशासन द्वारा कूड़ा डालने की शिकायत की। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 106 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें से 38 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सीडीओ ऋषिराज, एसडीएम ज्योति शर्मा, सीएमओ प्रदीप वार्ष्णेय, तहसीलदार अशोेक सैनी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)