.
हरदोई। आए दिन के घरेलू झगड़े के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं शराब के लती दूसरे युवक ने भी इसी तरह मौत को गले लगा लिया। हालांकि उसके घर वालों का कहना है कि उसने पेट की बीमारी के चलते इस तरह का कदम उठाया। पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में ले कर उनका पोस्टमार्टम कराया है।
बताते हैं कि कोतवाली देहात के कोईलहा गांव निवासी 37 वर्षीय राम सिंह पुत्र प्रीतम खेती-बाड़ी करता था। शनिवार को उसका शव फांसी पर लटका हुआ देखा गया।इस बारे में बताया गया है कि राम सिंह आए दिन होने वाले घरेलू झगड़े से इतना ऊब चुका था कि उसने इस तरह का फैसला लिया। जबकि उसके घर वालों ने कुछ भी बताने से इंकार किया है।राम सिंह के परिवार में उसकी पत्नी और एक बेटी है। इस बारे में एसएचओ कोतवाली देहात गंगेश शुक्ला का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ बेनीगंज कोतवाली के कमराबाग़ मजरा झरोईया निवासी 32 वर्षीय सुरेश पुत्र विश्वनाथ शराब का लती था। उसने वहीं के बंसी के खेत में लगे पेड़ में साड़ी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। हालांकि इस बारे में उसके घर वालों का कहना है कि सुरेश पेट की बीमारी से जूझ रहा था। इसी से ऊब कर उसने मौत को गले लगा लिया। परिवार में पत्नी सावित्री देवी और दो बच्चे हैं। सुरेश की मौत से उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है।