वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार शाम को पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सड़क पर दुकान लगाने वालों को पुलिस ने हटाया तो कुछ लोगों ने विरोध जताने की कोशिश की लेकिन क्राउड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए पुलिस ने सख्ती से सड़क पर दुकान सजाए लोगों को हटाया। दालमंडी में भी अत्यधिक भीड़ थी। सड़क पर दुकान सजाए लोगों के कारण पहले से संकरे मार्ग पर दबाव बढ़ गया। आला अधिकारियों के आदेश पर चौक पुलिस ने इलाके में सड़क पर दुकान लगाए लोगों को हटाया।वही महाकुम्भ में स्नान के बाद काशी में तीर्थयात्रियों का रेला पहुंचा। काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन को आने वाले लाखों की भीड़ से पूरा इलाका चोक हो गया। काशी विश्वनाथ मंदिर से डेढ़ सौ मीटर दूर दालमंडी इलाका चौक और नई सड़क को जोड़ता है। इन दो मार्गों के बीच मौजूद दालमंडी के चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी नाप, नगर निगम नापी कर चुका है। मुस्लिम बाहुल्य इलाके में जल्दी ही चौड़ीकरण का काम शुरू होना है। सैकड़ों मकान अतिक्रमण की जद में हैं। इस मार्ग के चौड़ीकरण से बाबा दरबार तक पहुंचने का एक और सुलभ मार्ग हो जाएगा। विश्वनाथ कारीडोर के निर्माण के बाद से साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस ऐतिहासिक बाजार के मार्ग चौड़ीकरण से जुड़े प्रोजेक्ट की सीएम योगी वाराणसी दौरे के दौरान समीक्षा करेंगे