प्रेस नोट थाना रोजा
जनपद शाहजहांपुर
सराहनीय कार्य दिनांक 16.01.25
थाना रोजा पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन , श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल प्रयवेक्षण मे थाना रोजा पुलिस टीम द्वारा आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 16.01.2025 को समय सुबह करीब 10.00 बजे मुखबिर की सूचना पर वहद ग्राम पैंतापुर रोड पर अजय गुप्ता के प्लाट से पहले झाड़ियो के पास से 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया । पकडे गये व्यक्तियों ने अपने पास अफीम होना बताया । नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. परमजीत पुत्र रामौतार निवासी ग्राम पुरैना पूर्वी गौटिया थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2. रामौतार पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मोहम्मद आनन्दपुर सरैला थाना मदनापुर जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 58 वर्ष 3. अनमोल पुत्र रामदास निवासी ग्राम जोगराजपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 25 वर्ष बताया जिनके कब्जे से क्रमशः 315 ग्राम, 344 ग्राम व 350 ग्राम अवैध अफीम कुल 01 किलो 9 ग्राम अवैध अफीम बरामद किये गये । अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त विवरण : –
आज दिनांक 16.01.2025 को मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ तस्करी करने वाले 03 व्यक्तियों को वहद ग्राम पैंतापुर रोड पर अजय गुप्ता के प्लाट से पहले झाड़ियो के पास से समय करीब सुबह 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया । पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम 1. परमजीत पुत्र रामौतार निवासी ग्राम पुरैना पूर्वी गौटिया थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2. रामौतार पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मोहम्मद आनन्दपुर सरैला थाना मदनापुर जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 58 वर्ष 3. अनमोल पुत्र रामदास निवासी ग्राम जोगराजपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 25 वर्ष बताया जिनके कब्जे से क्रमशः 315 ग्राम, 344 ग्राम व 350 ग्राम अवैध अफीम कुल 01 किलो 9 ग्राम अवैध अफीम बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण : –

  1. परमजीत पुत्र रामौतार निवासी ग्राम पुरैना पूर्वी गौटिया थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 24 वर्ष
  2. रामौतार पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मोहम्मद आनन्दपुर सरैला थाना मदनापुर जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 58 वर्ष
  3. अनमोल पुत्र रामदास निवासी ग्राम जोगराजपुर थाना तिलहर जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 25 वर्ष
    पंजीकृत अभियोग :-
    मु0अ0सं0 31/25 धारा 8/18 NDPS ACT थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर
    गिरफ्तारी का समय व स्थान :-
    वहद ग्राम पैंतापुर रोड पर अजय गुप्ता के प्लाट से पहले झाड़ियो के पास से समय करीब सुबह 10.00 बजे
    गिरफ्तार पूछताछ :-
    अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग जलालाबाद से एक अन्जान आदमी से अफीम लाते हैं उस व्यक्ति का घर नही पता है कि वह कहां का रहने वाला है उससे लाकर रौजा मे पैंतापुर रोड पर आने जाने वाले ट्रक ड्राइवरों या फिर अन्य राहगीरों को बेंच देते हैं । जिससे हम अपनी गुजर बसर करते हैं आज भी हम लोग बेचने के लिये लाये थे तब तक आप लोगों ने हमे पकड लिया ।
    बरामदगी : –
  4. 01 किलो 9 ग्राम अवैध अफीम ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
  5. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार
  6. उ0नि0 अवधेश कुमार
  7. हे0का0 569 हरनाम सिंह
  8. हे0का0 1855 कुशलपाल सिंह
  9. का0 1859 प्रेमपाल
  10. का0 845 अंकित कुमार

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *