हरदोई………हरपालपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कैखाई में रविवार रात घर एक घर में लगी आग की चपेट में आकर बाइक, नकदी, जेवरात समेत लाखों का सामान राख हो गया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से निजी संसाधनों से आग पर काबू पाया।कैखाई गांव निवासी मुकलेश खेती करता है। रविवार रात वह परिवार के साथ छत पर सो रहा था। इस दौरान घर में आग लग गई। लपटें उठती देख पड़ोसियों ने शोर मचाया।शोर सुनकर मुकलेश व परिवार के अन्य सदस्यों की आंख खुल गई। जब तक व परिवार के साथ छत से उतरकर घर से बाहर निकले, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।पीड़ित ने ग्रामीणों की मदद से निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।पीड़ित के मुुताबिक आग से घर में रखे 20 हजार रुपये नकद, जेवर, अनाज, कपडे़ और पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस व राजस्व विभाग को दी। कोतवाल उमाकांत दीपक ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।रिपोर्ट पुनीत शुक्ला