हरदोई। शाहाबाद सीएचसी केंद्र पर रात में 11:30 के बीच एक महिला ने अद्भुत बच्चे को जन्म दिया है। लोग कहते हैं की अद्भुत प्राणी कभी-कभी जन्म लेता है, आज इसका प्रत्यक्ष उदाहरण लोगों ने देख लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शाहाबाद के ग्राम मंगलीपुर में करीना पत्नी संजय शाहाबाद सीएचसी केंद्र पर भर्ती हुई। रात में करीब 11:30 बजे शाहाबाद सीएचसी सेंटर की स्टाफ नर्स रीमा देवी वर्मा ने करीना को भर्ती किया, और प्रसव के दौरान करीना ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया, जिसको देखकर सभी लोग हैरान हो गए। बच्चे के चार हाथ और चार पैर थे यह देखकर वार्ड आया कीर्ति देवी और आशा बहू रेनू निवासी मंगली पुर स्तब्ध रह गए। जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत करीना के घर वालों को दी, करीना के घरवालों ने जब बच्ची को देखा तो उनके भी होश उड़ गए। यह बात धीरे – धीरे इलाके में फैलती गई और बच्चे को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा होने लगी। कोई भगवान का अवतार, कोई देवी का अवतार, कोई कुदरत का करिश्मा कहने लगा, इस तरीके से कई तरीके की बातें होने लगी। फिलहाल सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि शाहाबाद सीएचसी केंद्र की स्टाफ नर्स रीमा देवी वर्मा की कोशिश से जच्चा और बच्चा दोनों ठीक है। मंगलीपुर गांव निवासी करीना के परिजन स्टाफ नर्स की तारीफ करने लगे, और परिजनों ने कहा कि बच्चे की मां के लिए रीना देवी भगवान बन कर आई है। जिन्होंने सही सलामत प्रसव कराया, अब बच्चे और बच्चे की मां दोनों स्वस्थ है। हालांकि पूरे नगर सहित इलाके में अद्भुत बच्चे के जन्म से अफवाहों का बाजार गर्म है।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला