औरैया(अटसू) -क्षेत्र में बन रहे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर कार्यरत संस्थाएं दिलीप बिल्डकॉन ने निर्माणाधीन सामान चोरी होने की तहरीर दे कोतवाली अजीतमल में मुकदमा दर्ज कराया।
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के किनारे बसे गांव सुअटपुर के स्पाट सेन्टर से निर्माण सामग्री से अज्ञात चोरों ने कम्पनी के 14 स्पेशर,1थार्वहील,2 सटरिग प्लेट,2 पैनल,12 कुन्टल सरिया,1आठ एम एम सरिया,बीते 15 जून को हो गया था।जिसका मुकदमा २जुलाई देर शाम अज्ञात में मुकदमा कार्यदयी संस्था डीबीएल ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।जिसमें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्रष्ण कुमार उर्फ कल्लू दीक्षित, निवासी बल्लापुर,रोहित कंजर पाता खानपुर, कुलदीप दोहरे सुअटपुर, रामप्रकाश पोरवाल निवासी अटसू को जुआ के पुल के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध स्थित में चार चोरों को पकड़ कर जेल भेजा। कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि चारों चोरों का डाक्टरी परीक्षण कराके जेल भेज दिया गया।
रिपोर्रटर -जनीश कुमार