सेवा में,
रेल मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली
मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश
राज्यपाल उत्तर प्रदेश
लोकसभा सदस्य खीरी (एमपी)
विषय: बाढ़ के चलते जनपद खीरी में मैलानी से गोंडा की रेलवे ट्रैक बाधित को पुनः चलाने हेतु।
बाढ़ के चलते किसानों की तबाह हुई फसल का मुआवजा दिलाने के संबंध में।
महोदय/ महोदयाप्राप्त जानकारी के अनुसार हम आपका ध्यान उत्तर प्रदेश की विशाल जनपद क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से लखीमपुर खीरी की ओर अग्रसर कराना चाहेंगे अभी हाल ही में जनपद लखीमपुर खीरी में भीषण बाढ़ के चलते मैलानी जंक्शन से चलकर गोंडा तक जाने वाली रेलवे ट्रेक कई जगह उखड़ कर धोस्त हो चुका है जिसकी वजह से रेल का आवागमन बाधित हो गया है जिससे जंगली क्षेत्रों में निवास करने वाली थारू जनजातियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनके रोजमर्रा के कार्य ठप हो गए हैं लकड़ी दूध व मत्स्य से संबंधित कार्यों के ना चलने के कारण उनका जीवन पोषण अत्यंत कठिनाई के साथ में हो पा रहा है तथा अनेक प्रकार के यात्रीगण जो मैदानी होते हुए गोंडा का यात्रा व दुधवा नेशनल पार्क की यात्रा करना चाहते थे उनकी यात्रा बाधित हो चुकी है।साथ ही साथ तेजी के साथ आई बाढ़ से हजारों एकड़ की किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है धान की पकी फसल सड़ कर खाक हो चुकी है जिसकी वजह से किसानों को रोजमर्रा की जिंदगी जीने में काफी परेशानियां हो रहे हैं आए दिन किसानों के द्वारा शासन प्रशासन को अपशब्द के द्वारा व सरकार की मानसिकता पर लगातार प्रश्न खड़े किए जा रहे हैं ऐसे में संबंधित जिला के अधिकारीगढ़ किसानों को संबोधित करने में पूर्णतया नाकाम साबित हो रहे हैं।अतः बहुआयामी राजनीतिक पार्टी के माध्यम से मांग है कि थारू जनजाति के यातायात की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द पुनः रेलवे का आवागमन शुरू किया जाए साथ ही साथ किसानों का जीवन दिन पर दिन दूभर होता जा रहा है को लेकर डूब कर सड़ चुकी फसलों का मुआवजा देने की कृपा की जाए।
भवदीयबहुआयामी राजनीतिक पार्टी।