बिसौली। एसडीएम ज्योति शर्मा ने वन महोत्सव सप्ताह के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण करने का जो संकल्प लिया है उसे वे मिनी फारेस्ट बनाकर पूरा करने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने अपने आवास के समीप विभागीय खाली पड़ी भूमि पर चार हजार पौधे लगवाकर रिकार्ड कायम किया है। एसडीएम का कहना है कि पेड़ पौधों से उन्हें बचपन से काफी दिलचस्पी रही है। आज जब पेड़ों की आवश्यकता अधिक महसूस की जा रही है ऐसे में पौधारोपण कर बेहद अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि मिनी फारेस्ट की स्थापना विभागों की निष्प्रयोज्य भूमि पर होना चाहिए। शुक्रवार को एसडीएम ज्योति शर्मा, नायब तहसीलदार मो0 अजहर समेत तहसील विभाग के कई राजस्व निरीक्षक व लेखपालों ने मिनी फारेस्ट का निरीक्षण किया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)