सहसवान : नगर पालिका परिषद में ईद उल अजहा (बकरीद) के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर में सफाई व्यवस्था, चूना गर्दा व्यवस्था एवं पशुओं के अवशेष आदि के निस्तारण की व्यवस्था करने के संबंध में अब्दुल फरीद खां, प्रभारी सफाई निरीक्षक द्वारा सफाई नायकों एवं ट्रैक्टर, टेंपो चालकों की पालिका सभागार में दिन गुरुवार को बैठक ली गई । जिसमें उन्हें व्यवस्थाएं बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया । अब्दुल फरीद खान ने कहा की सफाई को लेकर नगर पालिका कोई भी कमी कसर नहीं छोड़ेगी। बकरा ईद के अभी दो-तीन रोज बाकी हैं सभी कर्मचारी जिनकी ड्यूटी जहां लगी हुई है । वहां उन्हें मुस्तैद रहकर सफाई कार्य करना है कहीं से भी कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए ।
किसी भी मोहल्ले में गली में त्यौहार के दिन अगर कंप्लेंट आती है तो वहां पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा । हम चाहते हैं कि हमारा नगर सफाई व्यवस्था को लेकर जिले का नाम रोशन करता रहा है और आगे भी करता रहे । इसमें आप सभी लोगों का सहयोग रहा है और मुझे उम्मीद है कि आगे भी ऐसा ही सहयोग मिलता रहेगा । इसलिए सभी लोग त्योहारों के दिन खासतौर से कहीं भी कोई इसी तरह के अवशेष या गंदगी नहीं दिखनी चाहिए । उसके निस्तारण की जो व्यवस्था की गई है उसे वही पहुंचना चाहिए और सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए। इस दौरान मोहम्मद इशाक, गुड्डू, विपिन बाबू, नरेश, आदि लोग मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)