धर्मेन्द्र कसौधन(राज्य-ब्यूरो):UP Police Constable Bharti 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब कभी भी 26000 पदों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकता है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि पुलिस विभाग में 40000 पदों पर भर्ती 2023 दिसंबर तक पूरी हो जानी चाहिए। इस लिहाज से पुलिस बोर्ड ने अब भर्ती की तैयारी करनी शुरू कर दी होगी। हो सकता है जुलाई या अगस्त में भर्ती का विज्ञापन भी जारी कर दिया जाए। दरअसल कांस्टेबल भर्ती के लिए पहले भर्ती निकलेगी, फिर आवेदन किए जाएंगे। आवेदन के बाद लिखित परीक्षा और फिर पीईटी और पीएसटी के बाद फाइनल परिणाम घोषित होंगे। ऐसे में कम से कम 6 महीने से एक साल तक का समय लग सकता है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यूपी पुलिस भर्ती में उम्मीदवारों का खासा जोर है। इससे पहले हुई भर्ती में भी लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वहीं इस बार भी 20 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम पैटर्न
परीक्षा में जनरल नॉलेज, जनरल हिंदी, साइंस, न्यूमेरिकल, मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड/आईक्यू और रीजनिंग एबिलिटी विषयों से प्रश्न आएंगे जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। लिखित परीक्षा सीसीटीवी में होगी और इसकी वीडियो कवरेज भी होगी।