सहसवान : नगर में प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में मुशीर राठौर मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह द्वारा किया गया । यह टूर्नामेंट 19 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा । फाइनल 1 अगस्त को होगा
टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। सैयद हसन मुख्तार ने बताया ऐसे ही टूर्नामेंट हम लोग हर साल कराते हैं इस बार भी कराया जा रहा है । जिसमें चुनिंदा टीमों को लिया गया है । टूर्नामेंट की व्यवस्था करने वाले लोग, सैयद हसन मुख्तार, शादाब अंसारी (टूर्नामेंट चेयरमैन), वसीम,अकरम, मुनीर अहमद और इमरान खान हैं जिंनकी ज़ेरे निगरानी मे ये टूर्नामेंट कराया जा रहा है ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)