सहसवान : जिले में वर्षों से गिद्द नहीं दिखाई दे रहे हैं । बुधवार को सहसवान के अनंदीपुर गांव के निकट खेत में ग्रामीणों को गिद्ध का बच्चा मिला । ग्रामीण उसे पकड़ कर गांव ले आए और वन विभाग को अवगत कराया । वन विभाग की टीम उसे अपने साथ ले गई रिमझिम बरसात के बाद करीब 11:30 बजे अनंदीपुर गांव के कुछ लोग खेत की तरफ गए तो गिद्ध देखकर हैरान रह गए । कोतुहल बड़ा तो गांव के और लोग भी एकत्रित हो गए गिद्ध की उम्र बहुत कम है वह उड़ नहीं पा रहा था । वन विभाग के रेंजर संजय रस्तोगी को ग्रामीणों ने अवगत कराया तो उन्होंने विभाग के शशांक और पुष्पेंद्र को मौके पर भेजा । टीम गिद्ध को अपने साथ ले गई रेंजर ने बताया की हमारी जानकारी में जिले में कोई गिद्ध नहीं है यह गिद्ध का बच्चा कहां से आया । इसकी छानबीन की जा रही है बरसात में पंख भीग जाने से शायद  उड़ नहीं पा रहा है । इसको आरक्षित वन क्षेत्र में मालपुर ततेरा में छुड़वाया जाएगा ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed