औरैया,अजीतमल । विकासखंड अजीतमल के सभागार में भूजल सप्ताह 16 से 22 जुलाई को प्रतिवर्ष मनाया जाता है आज दिनांक 19 साथ 2022 को विकासखंड अजीतमल के सभागार में भूजल सप्ताह का आयोजन सहायक विकास अधिकारी पंचायत अतुल मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें विकासखंड के समस्त कार्यकर्ताओं को जल संचयन और जल बचाओ अभियान के लिए सजक किया गया , एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा ने समस्त ग्राम प्रधानों को इंडिया मार्का हैंड पंप के पास एक सोख्ता गड्ढा ब्लॉक से आवंटित करने का लक्ष्य दिया,इस मौके पर अतुल कुमार मिश्रा, एडीओ पंचायत, राज बहादर एडीओ आईएसबी, विवेक कुमार , सतपाल यादव, श्याम सिंह भारती लघु सिंचाई विभाग अजीतमल ,शैलेंद्र सिंह प्रधान अमावता, लल्ला सेंगर अमावता समाजसेवी, टंडन ,अनामिका दीक्षित महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी , आंगनबाड़ी कार्यकत्री ,रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान ,समस्त स्टाफ, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर रजनीश कुमार