धर्मेन्द्र कसौधन(ब्यूरो):उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की मुंशी मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाओं का रिजल्ट 26 जुलाई को जारी होगा। अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री धर्मपाल सिंह परिणाम की घोषणा करेंगे।
प्रदेश में एक लाख बीस हजार विद्यार्थियों ने 523 केंद्रों पर सेकेंडरी (मुंशी – मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल और फाजिल की परीक्षा दी थी। बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि कापियों के मूल्यांकन के बाद नंबरों की फीडिंग कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री धर्मपाल सिंह 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे इंदिरा भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण सभागार में रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इस मौके पर बोर्ड के सदस्यों के अलावा रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे।