लखीमपुर खीरी। आम जनमानस की समस्याओं के दृष्टिगत और जनप्रतिनिधियों के निर्देशों के क्रम में जल्द ही जिला पुरुष चिकित्सालय लखीमपुर के प्राचीन भवन में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा (सामान्य चिकित्सा) शुरू होने जा रही है। इसके लिए डॉक्टर, फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ की तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं।सीएमओ डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुरुष चिकित्सालय के उच्ची करण के चलते जिला पुरुष चिकित्सालय को 200 शैय्या चिकित्सालय ओयल में शिफ्ट किया गया है। वहीं जनहित में गंभीर मरीजों के दृष्टिगत इमरजेंसी को भी बाद में शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके बाद शहर की आबादी द्वारा सामान्य चिकित्सा के लिए जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से अनुरोध किया गया था। इसी क्रम में जनप्रतिनिधियों के निर्देशों के अनुपालन में जिला पुरुष चिकित्सालय के प्राचीन भवन में डॉक्टर, फार्मासिस्ट व अन्य स्टाफ की रोस्टर वाइज तैनाती के आदेश दिए गए हैं। यहां 24 घंटे एमरजैंसी सेवा दी जाएगी। इस दौरान सामान्य चिकित्सा ही जनमानस को मिल सकेगी। मेडिकोलीगल व गंभीर चिकित्सा उपचार हेतु मरीजों को 200 शैय्या चिकित्सालय ओयल में जाना होगा।