जिलाधिकारी ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए दिशा निर्देशकानपुर देहात 25 जुलाई 2022जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, नरेगा कार्य, गौशाला, हर घर तिरंगा कार्यक्रम आदि विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। समीक्षा के दौरान सर्वप्रथम मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रमीण की समीक्षा करते हुए जिला ग्राम्य विकास अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष का अभी आवास का लक्ष्य नही है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अपने विभाग में बात कर लक्ष्य की जानकारी प्राप्त करें तथा पिछले वित्तीय वर्ष के जो आवास अपूर्ण है उन्हें शीघ्र पूर्ण करें, वहीं उन्होंने नरेगा के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि नरेगा के मानव दिवस ज्यादा से ज्यादा सृजन करने एवं कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि जो अभी कार्य अपूर्ण है उन्हें शीघ्र पूर्ण करें, वहीं उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने कार्यालयों की स्थितियों को सुधार ले, सभी पत्रावली सुव्यवस्थित कर ले तथा जो कार्य लम्बित है उन्हें पूर्ण करें, सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर समस्त विकास कार्यो में प्रगति लाये, गौशालाओं में खाली पड़ी भूमि पर हरा चारा अवश्य उगाये, संचारी रोग अभियान के तहत साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत जो लक्ष्य दिये गये है उन्हें अवश्य पूर्ण करें। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने भी बैठक में खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

गुरदीपसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *