आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान में योगदान देते हुए कछला स्थित गोविन्द वल्लभ पन्त कॉलेज ने तिरंगा संग्रह केन्द्र राजकीय महाविद्यालय में जनपद प्रभारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल को 1000 तिरंगा प्रदान किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फैजान अहमद ने तिरंगा भेंट करने के बाद हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा से जुड़े शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा घर-घर तिरंगा फहराने के लिए किया जारहा सहयोग इस साल के स्वतंत्रता दिवस को भव्य व अविस्मरणीय बनाएगा।
राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता एवं डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने तिरंगा लेकर आए एसोसिएट प्रोफेसर डॉ विशाल दुबे एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेन्द्र नाथ मिश्रा का स्वागत करते हुए कछला के प्राचार्य, समस्त शिक्षकों,विद्यार्थियों व एनएसएस के स्वयंसेविओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)