एम डी ब्यूरो/लखनऊ:उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर ने प्रदेश के कई जिलों में सम्बद्ध महाविद्यालयों को परीक्षा वर्ष 2021-22 एवं NEP के तहत प्रथम सेमेस्टर परीक्षा 2021-22 में शुचिता भंग करने में संलिप्तता पाए जाने के कारण आठ कालेजों को सत्र 2022-23 में परीक्षा केंद्र न बनाए जाने का नोटिस जारी कर दिया।वहीँ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध दस महाविद्यालयों को आगामी परीक्षा सत्र 2022-23 के लिए चेतावनी देते हुए एवं निगरानी रखते हुए केंद्र बनाने की अनुमति प्रदान किया।

सत्र 2022-23 में ये महाविद्यालय नही रहेंगे परीक्षा केंद्र-
👉-812 फैसल डिग्री कालेज तुलसीपुर, बलरामपुर।

👉823फातिमा डिग्री कालेज,बकौली,डालपुर, गैसड़ी बलरामपुर।

👉356 सिरताज सिंह हुमैला देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय, गोपी महराजगंज।

👉247 राकेश चतुर्वेदी डिग्री कालेज,दसकोलवा, बस्ती।

👉240 श्रीराम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय महारिपुर बस्ती।

👉411 पं. अम्बिका प्रताप नारायण पी जी कालेज,डुमरी, संतकबीरनगर।

👉805 अवधराजी महिला महाविद्यालय, देवरियां जंगली, हुसैनाबाद, उतरैला, बलरामपुर।

👉803 श्रीराम तीर्थ चौधरी महाविद्यालय इमिलिया, बनघुसरा, उतरैला, बलरामपुर।

इतना ही नही विश्विद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार सम्बद्ध दस महाविद्यालयों को अग्रिम परीक्षा वर्ष 2022-23 की चेतावनी देते हुए कि आगामी परीक्षा वर्ष 2022-23 में शुचिता भंग करने एवं किसी भी प्रकार की संलिप्तता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही किए जाने का नोटिस जारी कर दिया गया।

आपको बता दें कि चेतवानी देते हुए विश्विद्यालय ने इन दस महाविद्यालयों के नामों को उजागर करते हुए अपने आधिकरिक वेबसाइट पर चस्पा कर दिया।

इन कालेजों में महारजगंज जनपद के तीन कालेजों सहित निचलौल स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल जो आये दिन किसी न किसी मामलों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है ,चाहे मामला सामूहिक नकल,विश्वविद्यालय मानक से अधिक शुल्क लेने,अवैध वसूली ,अध्यापक विवाद,मार-पीट,आदि का हो,को चेतावनी देते हुए अग्रिम परीक्षा वर्ष में शुचिता भंग न करने की बात कहते हुए परीक्षा केंद्र बनाने की अनुमति दी गयी ।इसके बावजूद यदि कोई संलिप्तता पाई जाती है या शुचिता भंग करना पाया जाता है तो विश्विद्यालय द्वारा कठोर कार्यवाही की जाने की बात भी कही गयी।

इन जिलों के कुल दस कालेजों को चेतावनी, के साथ कठोर कार्यवाही करने का जारी किया गया नोटिस..

🔵310- सरस्वती देवी महाविद्यालय निचलौल महराजगंज।

🔵 813-विमला विक्रम महाविद्यालय पचपेड़वा, बलरामपुर।

🔵239-पं राजन महिला डिग्री कालेज पचपेडिया बस्ती।

🔵401 ए वी आर एल महाविद्यालय गिठनी, चंदहर, संतकबीरनगर।

🔵423 – जी पी एस महाविद्यालय खलीलाबाद, संतकबीरनगर।

🔵403- शुभी देवी महिला महाविद्यालय खलीलाबाद, संतकबीरनगर।

🔵629-चौधरी शिवकुमार पटेल महिला महाविद्यालय मुडिलिया पतिला, सिद्धार्थ नगर।

🔵630- राजकीय महाविद्यालय, पचमोहनी, सिद्धार्थनगर।

🔵320- अमृतलाल महाविद्यालय बैकुंठपुर महराजगंज।

🔵 349- दुर्गेश नंदनी वशिष्ठ नारायण महाविद्यालय सोहरौना तिवारी, महराजगंज।

उपरोक्त कालेजों को शुचिता भंग करने में संलिप्तता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करने का नोटिस जारी करते हुए इन्हें सत्र 2022-23 में परीक्षा केंद्र बनाने की अनुमति दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *