शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए किया जाएगा अफसरों को निर्देशित, कोई भी कर सकेगा बात

बदायूं : शिक्षकों के समय से ना आने और स्कूलों की खराब स्थिति की शिकायत अब लोग टोल फ्री नंबर पर कर सकेंगे । इस पर की जाने वाली शिकायत सीधे हाईकमान को जाएगी और वहां से कार्रवाई के लिए सीधे अफसरों को निर्देश दिए जाएंगे। शासन ने इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-1800-666 जारी किया है । बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के समय पर नहीं पहुंचने समिति स्कूलों की खराब स्थिति की शिकायतें जगजाहिर हैं । लेकिन इनमें से अधिकांश शासन स्तर तक नहीं पहुंच पाती । ऐसे में शासन ने जारी टोल फ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति स्कूलों में शिक्षकों के नहीं आने और सव्याप्त अव्यवस्थाओं के बारे में शिकायत कर सकता है । इस नंबर पर अगर कोई शिकायत करता है तो वह शिकायत सीधे लखनऊ कार्यालय पहुंचेगी । वहां से संबंधित जिले के अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा । शिकायतकर्ता को संबंधित जिला,ब्लॉक,तहसील, गांव और स्कूल का नाम बताना होगा । इसके बाद ही कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जाएंगे । यह नंबर प्रातः 6:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित रहता है ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *