बदायूँ : 28 जुलाई। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में एवं जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति बदायूँ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला क्रीडाधिकारी अमित रिछारिया ने शासनादेश का हवाला देते हुए अवगत कराया कि जनपद बदायूँ के समस्त जिमों, तरणतालों का रजिस्टेशन खेल विभाग द्वारा किया जाएगा। शासनादेश के अनुसार प्रत्येक जिम एवं तरणताल का वार्षिक शुल्क 15000 रुपए देय होगा, जिसे जिलाधिकारी ने स्वीकृति प्रदान की गयी। अवकारी अधिकारी विभाग द्वारा नये लाइन्सेंस प्राप्त करने पर अभ्यर्थियों पर प्रत्येक लाइसैन्स पर 2500 रुपए देय करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। जिला पंचायत अध्यक्ष से है कि जिला योजना के अन्तर्गत एक जिम हाल के निर्माण हेतु जिला क्रीडाधिकारी द्वारा अनुरोध किया गया।
इसके लिए अध्यक्षा ने स्वीकृति इच्छा प्रकट की। जिला क्रीडाधिकारी द्वारा शासन के सचिव पत्र एवं खेल निदेशक के पत्र का हवाला देते हुए अवगत कराया गया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में जनपद बदायूँ में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। जिसे हर्ष से स्वीकार करते हुए बैडमिन्टन एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाने का प्रस्ताव दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्टेडियम मे 60 वर्ष से कम आयु वाले प्रत्येक व्यक्ति से 30,000 रुपए तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रत्येक व्यक्ति से 25000 रुपए एकमुश्त धनरशि प्रोत्साहन समिति में जमा कराकर स्टेडियम का लाइफटाइम मेम्बर बनाया जाये और उनसे कोई अतिरिक्त शूल्क नहीं लिया जाये। परिसर में आने वाले प्रत्येक खिलाडी को शासनादेश द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार रजिस्टर्ड किया जाये। इस अवसर पर सम्बंधित मौजूद रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)