बदायूँ : 28 जुलाई। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश के साथ अंबियापुर अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया यहां उन्होंने पाया कि वित्तीय वर्ष 2006-07 में इस बिल्डिंग को बनाया गया था जिसमें अब पानी, सीलन, प्लास्टर टूटने आदि की समस्याएं हो रही है। विद्यालय में बालिकाओं की संख्या बढ़ाने के लिए इसी परिसर में यूपीपीसीएल द्वारा नई बिल्डिंग बनाई जा रही है, इसमें फर्श, खिड़की, दरवाजा एवं फिनिशिंग कार्य अपूर्ण है। डीएम ने मशीन से गुणवत्ता को परखा, जो कि सही पाई गई। डीएम ने पुराने भवन में दिक्कतें आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सम्बंधित कार्यदायी संस्था के प्रति कार्यवाही की जाए। उन्होंने वार्डन को निर्देश दिए कि नई बिल्डिंग में कराए जा रहे सभी कार्यां को गंभीरता पूर्वक देखते रहें, जो भी कमियां नज़र आएं उन्हें साथ ही ठीक कराती रहें। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि समस्त कार्य पूर्ण कराकर 15 अगस्त से पूर्व बिल्डिंग को हैण्डओवर करें।
विकासखण्ड अंबियापुर के ही गांव बादशाहपुर के मुख्य मार्ग पर बहुत ज्यादा कीचड़ है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की तो उन्होंने संबंधित ग्राम सचिव एवं प्रधान के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम गुधनी में अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण का निरीक्षण किया। यहां कार्य पर संतोष जताते हुए डीएम ने प्रभारी जिला विकास अधिकारी राम सागर यादव से कहा है कि कार्य अच्छा है यहां वृक्षारोपण कराएं रंग बिरंगी इंटरलॉकिंग कराई जाए बैठने के लिए बेंच प्रकाश व्यवस्था की जाए एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां ध्वजारोहण भी किया जाए। डीएम और सीडीओ ने यहां वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिल्सी प्रवर्धन शर्मा, प्रभारी जिला विकास अधिकारी रामसागर यादव, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, बीडीओ ज्योति शर्मा मौजूद रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)