हरदोई………..सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम आदमपुर में बरसात का पानी सड़क पर भरने से तीन कच्चे घर गिर गए। इस हादसे में तीन लोग मलबे में दबकर घायल हो गए।हरदोई जिले में सांडी ब्लॉक के गांव आदमपुर में बरसात के दौरान सड़क पर जलभराव होने से गुरुवार सुबह तीन कोठरियां ढह गईं। एक घर के मलबे में दबकर तीन सगे भाई घायल हो गए। परिजनों के शोर मचाने पर पहुंचे पड़ोसियों ने मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।आदमपुर गांव निवासी विष्णु पाल, पन्ना लाल, राजेश सक्सेना के घर अलग-बगल रहते हैं। बुधवार रात से बारिश हो रही थी। इससे घर के सामने सड़क पर जलभराव हो गया। जलभराव के चलते तीनों की कच्ची कोठरियां भर भराकर ढह गईंहादसे के दौरान पन्नालाल की कोठरी में बैठे उनके बेटे जुरावन (22), उपेंद्र (12) और दिनेश (35) मलबे में दब गया। तीनों को मलबे में दबा देख परिजनों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों की मदद से मलबा हटाकर तीनों को गंभीर हालत में बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए।
ग्राम प्रधान सलमा ने बताया कि ग्राम सभा के आवासों का डाटा तीन वर्ष से गायब है। इसके चलते पात्रों को पीएम योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लेखपाल से सर्वे कराकर पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला